कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट के क्यू400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान के बाद टूटकर रनवे पर गिर गया. कांडला एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने रनवे पर गिरता हुआ पहिया देखा और पायलट को तुरंत इसकी सूचना दी थी. विमान ने पहिया टूटने के बाद भी अपनी उड़ान जारी रखी और मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की.