भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की इंटरनेशनल शाखा ने जापान के एनटीटी डेटा के साथ यूपीआई के लिए एक MoU साइन किया. यह साझेदारी जापान में मर्चेंट लोकेशन पर यूपीआई को आसान बनाने और भारतीय पर्यटकों के लिए पेमेंट को बेहतर बनाएगी. जनवरी से अगस्त 2024 के बीच जापान आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या 36 प्रतिशत बढ़कर 2,08,000 से अधिक हो गई.