तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में बेटों ने तीन करोड़ रुपये के इंश्योरेंस के लिए अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी पिता ई पी गणेशन को जानबूझकर विषैला सांप से काटवाकर मौत की घटना को आकस्मिक दिखाने की कोशिश की गई थी पुलिस जांच में पता चला कि बेटे पहले भी सांप से पिता को चोट पहुंचाने की कई बार कोशिश कर चुके थे