दक्षिणी बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपाल्या में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिल्पा का फंदे से शव मिला है. शिल्पा के माता-पिता ने दहेज प्रताड़ना के कारण उनकी बेटी की आत्महत्या की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. शादी के समय शिल्पा के ससुराल वालों ने पंद्रह लाख रुपये नकद और सोने के गहने दहेज में लिए थे.