दिल्ली में गुरुवार तड़के AQI गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया और कई क्षेत्रों में AQI 300 से ऊपर दर्ज हुआ. बवाना में सुबह-सुबह AQI 392 पहुंच गया जबकि रोहिणी और अशोक विहार में भी प्रदूषण का स्तर अत्यधिक रहा. राजाानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज-III के तहत उपाय रद्द कर दिए, पर स्टेज I और II लागू रहेंगे.