बिहार के बाद कई राज्यों में SIR का काम शुरू किया है लेकिन इसका कई जगहों पर विरोध भी हो रहा है. तमिलनाडु में एक आंगनबाड़ी सेविका को SIR के वर्क प्रेशर से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की. इससे पहले केरल और राजस्थान में भी एसआईआर वर्क प्रेशर में दो बीएलओ के सुसाइड करने की खबर सामने आई थी.