10 जुलाई 2025 को गुरुग्राम में 25 साल की राधिका यादव की हत्या ने सबको हैरान कर दिया. हत्यारा कोई और नहीं, उसका अपना पिता दीपक यादव है. जिस बाप ने राधिका को टेनिस स्टार बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए, स्कूल छुड़वाया, एकेडमी खुलवाई, उसी ने एक दिन उसे किचन में खड़े-खड़े गोलियां मार दीं. क्या यह सिर्फ एक झगड़े का नतीजा था? या इस घर में कुछ ऐसा हुआ, जो अभी तक सामने नहीं आया है? मां का झूठ, भाई की गैरमौजूदगी और सोशल मीडिया का एंगल - यह हत्याकांड कई सवाल छोड़ गया है.