राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र के पूर्व सरकारी वकील उज्ज्वल निकम समेत चार सदस्यों को नॉमिनेट किया है. उज्ज्वल निकम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें फोन कर राज्यसभा सदस्य बनने की बात कही और मराठी में संवाद किया. निकम ने कहा कि भाषा विवाद के बीच हर भाषा का सम्मान जरूरी है और समाज को बांटने वाली साजिशों को रोका जाएगा.