शिव तांडव स्तोत्र रावण द्वारा रचित एक दिव्य स्तुति है. आलोक श्रीवास्तव ने इसका हिंदी भावानुवाद किया है. आशुतोष राणा ने इस अनुवाद को गाने का कार्य किया है. एनडीटीवी क्रिएटर्स मंच पर पहुंचे आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि तांडव का हिंदी में अनुवाद कैसे हुआ?