शिमला के युग हत्याकांड में हाई कोर्ट ने दो दोषियों की फांसी की सजा उम्रकैद में बदल दी और एक को बरी कर दिया है. इस फैसले के खिलाफ परिजन सहित लोगों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर रोष रैली निकाली. 4 साल के युग को अपहरण कर निर्मम तरीके से पानी के टैंक में फेंक कर हत्या की गई थी..