ED ने रॉबर्ट वाड्रा समेत कई लोगों के खिलाफ PMLA के तहत चार्जशीट दाखिल की है. स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. ने 3.5 एकड़ जमीन असली कीमत से आधी कीमत में खरीदी. इस सौदे से वाड्रा को करीब ₹58 करोड़ की अवैध कमाई हुई.