कांग्रेस ने शशि थरूर के लालकृष्ण आडवाणी की प्रशंसा वाले बयान से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है. थरूर ने आडवाणी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनके सार्वजनिक जीवन की सराहना की थी. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि थरूर अपनी बात कह रहे हैं और कांग्रेस उनके बयान से खुद को अलग करती है.