कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पर पार्टी लाइन से अलग रुख अपनाया है, जिससे पार्टी में असहजता बढ़ी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने थरूर को तिरुवनंतपुरम के पार्टी कार्यक्रमों से अस्थायी रूप से बहिष्कृत करने की घोषणा की है. पार्टी नेतृत्व और थरूर के बीच पहलगाम हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा पर मतभेद गहराए हैं, जिससे पार्टी में विवाद बढ़ा है.