न्यायालय ने नागरिकों से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सही उपयोग करने और संयम बरतने की अपील की है ताकि राज्य का हस्तक्षेप न हो. सुप्रीम कोर्ट ने वजाहत खान को तीन अन्य राज्यों में गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण की अवधि बढ़ा दी है और एफआईआर पर रोक लगाई है. जस्टिस बीवी नागरत्ना ने अमेरिका के उदाहरण के साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और उसकी सीमाओं पर केंद्र और राज्य सरकारों से विचार करने को कहा है.