पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को धमकी देते हुए उनकी सुरक्षा को निराधार बताया. भट्टी ने अपने पुराने दोस्त लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी जताई और उसकी हत्या की धमकी सोशल मीडिया पर दी है. दिल्ली पुलिस ने शहजाद भट्टी के तीन शूटर पकड़े हैं जिन्हें उसने पाकिस्तान से हथियार और ग्रेनेड भेजवाए थे.