अजमेर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 11.12 करोड़ रुपये में सेवन वंडर पार्क का निर्माण किया गया था. सेवन वंडर में दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां बनाई गईं थी, जिनमें ताजमहल और एफिल टॉवर शामिल थे. पार्क का निर्माण डूब क्षेत्र में हुआ था, NGT ने इसे अवैध घोषित किया फिर सुप्रीम कोर्ट ने तोड़ने का आदेश दिया.