बेंगलुरु की परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल से अपराधी उमेश रेड्डी का फोन उपयोग करने का वीडियो सामने आया है. सूत्रों के अनुसार रेड्डी कथित रूप से दो एंड्रॉइड फोन और एक कीपैड फोन जेल में उपयोग कर रहा है. रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस के आरोपी तरुण भी जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है.