सतारा की भाग्यश्री पाचांगणे ने अपनी बेटी दीपाली की संदिग्ध मौत को हत्या बताते हुए जांच की मांग की है. दीपाली के पति और ससुराल वालों पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं, मगर पुलिस आत्महत्या मानती है. लेडी डॉक्टर की आत्महत्या के बाद पता चला कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर साइन करने के लिए उन पर दबाव बनाया गया था.