प्रिया सचदेवा ने SC में करिश्मा और संजय कपूर के तलाक मामले के दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां मांगी हैं. प्रिया ने कोर्ट से सभी तलाक याचिका के कागजात, आदेश और समझौते की प्रतियां उपलब्ध कराने की मांग की है. जस्टिस एएस चंदूरकर की चेंबर बेंच यह तय करेगी कि प्रिया को ये गोपनीय दस्तावेज दिए जाएं या नहीं.