कैंटीन कर्मचारी से मारपीट करने वाले शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने कहा कि मेरा रास्ता गलत था, यह मैं मानता हूं, लेकिन मेरी मंजिल सही थी. विधायक संजय गायकवाड ने एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि बासी दाल खाने के बाद उन्हें उल्टी हो गई थी. विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्होंने खुद इस मामले में सख्ती दिखाई और भविष्य में भी ऐसा करने से नहीं हिचकेंगे.