भारत में सभी मोबाइल फोन में संचार साथी ऐप इंस्टॉल करने के सरकार के फैसले पर विवाद हो गया है AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने इस ऐप को जासूसी का जरिया बताते हुए निजता में दखल का आरोप लगाया है संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि ऐप अन्य ऐप की तरह है, यूजर इसे डिलीट भी कर सकते हैं