सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की रामपुर जिला जेल में पहली दो रातें शांति से बीतीं आजम खान ने जेल में साधारण कैदियों वाला भोजन किया और किसी विशेष सुविधा की मांग नहीं की जाली पैन कार्ड मामले में आजम खान और बेटे को 7-7- साल की कैद के बाद रामपुर जेल भेजा गया है