दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नेपाल बॉर्डर से अवैध हथियार तस्कर सलीम पिस्टल को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया है. सलीम अहमद ने भारत में तुर्की की जिगाना पिस्टल की तस्करी शुरू की और गैंगस्टरों को आधुनिक हथियार सप्लाई किए. हाशिम बाबा गैंग और छेनू गैंग जैसे बड़े गिरोह सलीम से हथियार खरीदते रहे हैं, पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है.