स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने नौसेना में शामिल दो नई फ्रिगेट्स के लिए क्रिटिकल-ग्रेड स्टील सप्लाई किया. सेल ने मझगांव डॉक और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के साथ मिलकर अपने स्टील प्लांट्स से स्टील प्रदान की है. राउरकेला स्टील प्लांट ने टैंक, युद्धपोत और मिसाइलों के लिए कई लाख टन क्रिटिकल-ग्रेड स्टील का उत्पादन किया है.