स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ज़ोजिला सुरंग परियोजना में 31,000 टन से अधिक स्टील की सप्लाई की है. जोजिला सुरंग भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग और एशिया की सबसे लंबी दो-तरफा सुरंग बनने जा रही है. यह सुरंग श्रीनगर और लेह को जोड़ते हुए पूरे साल आवाजाही को आसान बनाएगी और राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है.