मध्यप्रदेश पुलिस प्रशिक्षण में गीता का पाठ जोड़ा गया है. यह अध्यात्मिक पहल सियासी बहस का मुद्दा बन गई है. कांग्रेस ने इसे धर्म और राज्य संस्थाओं के बीच की रेखा धुंधली करने वाला कदम बताया और भगवाकरण का आरोप लगाया. बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा कि गीता किसी एक धर्म की नहीं, बल्कि जीवन जीने का सार है.