सबरीमला मंदिर की चौखट और द्वारपालों के कवच से सोने की चोरी मामले में कोर्ट ने पुलिस जांच का आदेश दिया है हाईकोर्ट के जजों ने FIR का आदेश देते हुए कहा कि शुरुआती जांच से लगता है कि सोने की हेराफेरी की गई है 39 दिनों तक गायब रहने के दौरान सोने की ये वस्तुएं कई मंदिरों, एक मलयालम एक्टर के घर तक ले जाई गई थीं