अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के इस फैसले पर खुशी जताई और इसे भारत-अमेरिका आतंकवाद-रोधी सहयोग की मजबूत पुष्टि बताया है. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की जानकारी दी है.