दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रूसी महिला ने बच्चे को लेकर देश नहीं छोड़ा है, लेकिन महिला लापता है. SC ने विक्टोरिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने और बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. पुलिस ने बताया कि महिला के बैंक खातों पर निगरानी रखी जा रही है. महिला को ट्रेस करने में सफलता नहीं मिली है.