अमरावती में पांच अक्टूबर को RSS की रैली में CJI बी.आर. गवई की माता डॉ. कमलताई गवई को मुख्य अतिथि बनाया है RSS के सूत्रों का कहना है कि डॉ. कमलताई गवई ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया था मीडिया में खबरें आने और कथित दबाव के कारण डॉ. कमलताई अब कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर असमंजस में हैं