सुनील आंबेकर ने कहा कि आरएसएस ने लंबे समय से स्पष्ट रुख अपनाया है कि सभी भारतीय भाषाएं राष्ट्रीय भाषाएं हैं. सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में मणिपुर के स्थिति पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि मणिपुर में जल्द से जल्द शांति स्थापित हो. उन्होंने बताया कि मणिपुर में जल्द शांति स्थापित हो, इसे लेकर बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि प्रांत प्रचारकों की बैठक में सीमावर्ती प्रांतों से भी लोग आए थे, उन्होंने वहां पर चल रहे लोक कल्याण के कार्यों की जानकारी दी.