आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संघ विचारक मोरोपंत पिंगले की 75वीं जयंती पर उम्र को लेकर उनकी एक टिप्पणी का जिक्र किया था. आरएसएस ने स्पष्ट किया कि संघ प्रमुख की टिप्पणी किसी अन्य व्यक्ति या नेताओं के लिए नहीं थी, सिर्फ मोरोपंत पिंगले के संदर्भ में थी. भागवत ने बताया था कि पिंगले ने वृंदावन यात्रा के दौरान अपने 75वें जन्मदिन पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किए जाने के बाद यह टिप्पणी की थी.