कविता को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कविता ने सोमवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चचेरे भाई हरीश राव पर हमला बोला था. बड़े भाई बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष KTR के बढ़ते कद से भी कविता असहज बताई जाती हैं.