सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिग से रेप मामले में आसाराम को मिली छह महीने की जमानत बरकरार रखने का निर्णय दिया है. कोर्ट ने आसाराम की जमानत रद्द करने की याचिका में दखल से इंकार किया और हाई कोर्ट से शीघ्र सुनवाई के लिए कहा. पीड़िता की वकील ने आसाराम की स्वास्थ्य स्थिति को संदिग्ध बताते हुए जमानत समाप्त करने की मांग की है.