महाराष्ट्र सरकार मुंबई लोकल की भीड़ कम करने के लिए एक उच्चस्तरीय टास्क फोर्स का गठन पर प्लान कर रही है. टास्क फोर्स में परिवहन विभाग, भारतीय रेलवे और प्रमुख कॉर्पोरेट घरानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो कंपनियों से शिफ्ट समय बदलने पर बातचीत करेंगे. मुंबई लोकल में रोजाना लगभग 80 लाख लोग यात्रा करते हैं, जिसमें सुबह आठ से ग्यारह और शाम पांच से आठ बजे के बीच सबसे अधिक भीड़ होती है.