दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास हुए कार धमाके में जांच एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है. इसके लिंक फरीदाबाद के संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल से जुड़ रहे हैं. पुलिस आतंकी साजिश के ऐंगल से भी जांच कर रही है. बीते कुछ दिनों के दौरान देश में ऐसी कई गिरफ्तारियां हुईं, जिनके तार आतंकी मॉड्यूल से जुड़ने की बात सामने आई.