दिल्ली के चांदनी चौक में सोमवार शाम को हुए तेज धमाके ने इलाके को भयभीत और अफरातफरी में बदल दिया था. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास की गाड़ियों में आग लगी तथा दुकानों के शीशे टूट गए थे. LNJP अस्पताल में घायल लोगों का इलाज चल रहा है जबकि कई परिवार अपने गुमशुदा और मृतक रिश्तेदारों की तलाश में हैं.