दिल्ली के कमला मार्केट थाने के पास स्थित मस्जिद में बम धमाके से पहले उमर नबी करीब दस मिनट रुका था. उमर नबी लाल किला पार्किंग में दोपहर से शाम तक तीन घंटे से अधिक समय तक बिना कार से बाहर निकले रहा. , धमाका करने से पहले उमर ने अपने बम विस्फोट की योजना में बदलाव किया और लाल किला के बंद रहने का पता नहीं चला.