ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव को रावण के पैतृक गांव के रूप में जाना जाता है. बिसरख गांव का उल्लेख शिवपुराण में है और इसे ऋषि विश्रवा के जन्मस्थान के रूप में माना जाता है. इस गांव में अब तक 25 अष्टभुजा शिवलिंग मिले हैं, जिनमें से एक का गहराई में कोई अंत नहीं मिला है.