अयोध्या के राम मंदिर में PM मोदी ने धर्म ध्वजा फहराई, जिसमें मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ उपस्थित थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कोविदार वृक्ष की पुनः स्थापना को भारत की स्मृति और पहचान के पुनरुद्धार के रूप में बताया. कोविदार वृक्ष त्रेतायुग में अयोध्या का राजचिन्ह था और राम राज्य की राजसत्ता तथा धर्म का प्रतीक माना जाता है.