एक शिक्षक से राजनेता बने राजनाथ सिंह का आज जन्मदिन है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के भभौरा गांव में हुआ था. 1975 में आपातकाल के दौरान दो साल जेल में बिताए. 1977 में पहली बार विधायक चुने गए. वो गृहमंत्री भी रहे और अब रक्षा मंत्री हैं. राजनाथ सिंह ने अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में कई अहम भूमिकाएं निभाईं और हर किरदार में वो शानदार साबित हुए.