झालावाड़ स्कूल हादसे के बीच पता चला है कि राजस्थान में 900 से अधिक सरकारी स्कूल जर्जर हालत में हैं. मार्च में सर्वे से पता चला कि 294 जर्जर स्कूलों में से 157 प्रयोग के लायक नहीं. 2000 स्कूलों को मरम्मत चाहिए. पिपलोदी के जिस स्कूल की छत गिरी, वो मरम्मत वाले सरकारी स्कूलों की लिस्ट में ही नहीं है.