लक्ष्मी को रील्स बनाने का शौक था, लेकिन उसकी जिंदगी दर्द और बेवफाई से भरी हुई थी. लक्ष्मी के बेटे के मुताबिक, पिता अक्सर उसकी मां से मारपीट करता था, बीड़ियों से जलाता था. मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के पत्नी की मौत के बाद कई महिलाओं से अवैध संबंध रहे थे.