जयपुर सेंट्रल जेल के दो आरोपी अनस और नवल किशोर तीन बैरिकेड पार कर दीवार फांदकर फरार हो गए हैं. फरार हुए आरोपी हाल ही में सांगानेर और मालपुरा गेट थाने से जयपुर सेंट्रल जेल लाए गए थे और 13 नंबर बैरक में थे. अनस और नवल ने पानी का ग्रीन पाइप दीवार के ऊपर फेंककर लगभग बीस फीट ऊंची जेल की दीवार फांदी है.