उत्तराखंड के राजाजी टाइगर नेशनल पार्क में सात साल बाद एलिफेंट सफारी पर्यटकों के लिए शुरू की गई है एलिफेंट सफारी के लिए राधा और रंगीली नामक 37 और 30 साल के अनुभवी हाथियों को चुना गया है सफारी दिन में दो बार सुबह साढ़े सात बजे और दोपहर तीन बजे पार्क के तीन किलोमीटर लंबे रास्ते पर कराई जाएगी