राजा रघुवंशी हत्याकांड में दो आरोपियों ने मजिस्ट्रेट के सामने अपराध कबूलने से इनकार किया. मेघालय पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त भौतिक साक्ष्य मौजूद हैं. आरोपी आकाश और आनंद ने अपने कानूनी अधिकार का उपयोग करते हुए चुप रहने का निर्णय लिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को मजिस्ट्रेट कार्यवाही के लिए पेश नहीं किया था.