मेघालय की अदालत ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी है. सोनम और राज सहित तीन अन्य आरोपियों पर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और सबूत नष्ट करने के आरोप हैं. राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में लापता हो गए थे. राजा का शव दो जून को मिला था.