राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गुरुवार को तीन आरोपियों को हत्या के सबूत छिपाने के आरोप में पुलिस हिरासत में भेजा गया. मेघालय की अदालत ने आरोपियों को न्याय में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया है. इससे पहले सोनम, उसका आशिक राज और भाड़े के तीन शूटर्स पकड़े गए थे.