एक दौर था, जब राज ठाकरे को महाराष्ट्र की राजनीति का अगला 'शिखर पुरुष' माना जाता था. विचारधारा के अंतहीन कन्फ्यूजन ने ने राज ठाकरे की साख को कमजोर करने का काम किया है. राज ठाकरे का राजनीतिक अध्याय समाप्त मान लिया गया था, लेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है.