इकबाल कासकर को ठाणे में एक्सटॉर्शन रैकेट चलाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था, जो दाऊद इब्राहिम का छोटा भाई है. राज ठाकरे और नारायण राणे के संभावित खतरे की जानकारी पुलिस को मिली थी, जिसके बाद उनके दौरे कैंसिल कराए गए थे. इकबाल कासकर गिरफ्तारी के वक्त वह "कौन बनेगा करोड़पति" देख रहा था और बिरयानी खा रहा था.